जलजमाव से निपटने के लिए निगम कर्मियों को सराहा

दुर्गापूजा के बाद और दीपावली व छठ पूजा से पहले त्योहारी सीजन में बुधवार को कोलकाता नगर निगम में मासिक अधिवेशन हुआ.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 16, 2025 1:46 AM

संवाददाता, कोलकाता

दुर्गापूजा के बाद और दीपावली व छठ पूजा से पहले त्योहारी सीजन में बुधवार को कोलकाता नगर निगम में मासिक अधिवेशन हुआ. निगम का यह अधिवेशन अपराह्न दो बजे से शुरू होना था, पर दो बजे तक पार्षदों की उपस्थिति कम होने के कारण निगम की चेयरपर्सन माला राय ने 15 मिनट विलंब से अधिवेशन की कार्यवाही आरंभ की. दोपहर 2.15 बजे सदन की कार्यवाही के आरंभ में माला राय ने शोक प्रस्ताव पढ़ा.

सदन के कार्यवाही शुरू होने के के साथ ही मेयर फिरहाद हकीन ने निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के कर्मचारी,अधिकारियों और श्रमिकों को बधाई दी. उन्होंने निगम के इंजीनियरिंग विभाग को बधाई दी. मेयर ने कहा कि इस वर्ष पूजा से पहले कोलकाता में भारी बारिश हुई थी. जिसके कारण कोलकाता के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गये थे. पूजा के दौरान भी कोलकाता में मूसलाधार बारिश हुई थी, पर निगम के सीवरेज, ड्रेनेज और इंजीनियरिंग विभाग की तत्परता के कारण जल निकासी हो सकी और लोग पूजा का आनंद ले सके. उन्होंने कहा प्रकृति से हम लड़ नहीं सकते, पर बचाव तो कर ही सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता की ड्रेनेज सिस्टम उन्नत है, पर महानगर में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है