निवेश पर मोटा मुनाफा का झांसा दे ठगे 7.75 लाख

ऑनलाइन निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच देकर एक वृद्ध से 7.75 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित ने पर्णश्री थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

By BIJAY KUMAR | September 11, 2025 10:17 PM

कोलकाता.

ऑनलाइन निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच देकर एक वृद्ध से 7.75 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित ने पर्णश्री थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित ने बताया कि पर्णश्री में निवेदिता सरणी के रहने वाले प्रबीर विश्वास ने अपनी शिकायत में बताया कि एक महिला ने खुद को वामिका नायर के रूप में परिचय दिया. उसने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ मिलकर एक नामी कंपनी चला रही है. उनकी कंपनी में ऑनलाइन निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच दिया. इस तरह वृद्ध से 7.75 लाख रुपये किस्तों में निवेश कराये गये. हालांकि, पैसा लेने के बाद न तो कोई मुनाफा मिला और न ही रकम वापस की गयी. आरोपी फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनके खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और राशि के दुरुपयोग की धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है