उत्तर बंगाल में राहत व बचाव कार्य की निगरानी के लिए बनी विशेष कमेटी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदाओं के बाद राहत सामग्री वितरण, पुनर्वास और आपदा के बाद के हालात से निपटने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी बनायी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 16, 2025 1:16 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदाओं के बाद राहत सामग्री वितरण, पुनर्वास और आपदा के बाद के हालात से निपटने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी बनायी है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को दार्जिलिंग में जीटीए, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक के दौरान इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदाओं के बाद राहत व बचाव कार्य के लिए यह नयी कमेटी बनायी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत की नेतृत्व वाली इस कमेटी में सिंचाई, वन, बिजली, लोक निर्माण विभाग, जीटीए के अधिकारी, उत्तर बंगाल में स्थित सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस कमेटी में जनप्रतिनिधियों में बिजली मंत्री अरूप विश्वास, श्रम मंत्री मलय घटक, उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, विधायक निर्मल रॉय और जीटीए के चीफ एग्जीक्यूटिव अनित थापा को शामिल किया गया है. बुधवार सुबह प्रशासनिक बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दार्जिलिंग की सड़कों पर जनसंपर्क अभियान चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है