घायल भाजपा सांसद से सीएम ने की भेंट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद खगेन मुर्मू से मंगलवार को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में मुलाकात की, जहां वह उपचाराधीन हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 8, 2025 1:36 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद खगेन मुर्मू से मंगलवार को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में मुलाकात की, जहां वह उपचाराधीन हैं. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी ने चिकित्सकों से बात की और भाजपा नेता को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. अस्पताल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा : मुझे सभी जानकारी मिल गयी है. उनका (मुर्मू का) रक्त शर्करा बढ़ा हुआ है. इसे नियंत्रित करने की जरूरत है. मैंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. मुख्यमंत्री ने घायल सांसद के परिजनों से भी बात की. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांत और संयमित रहने की सलाह दी. गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान भाजपा सांसद खगेन मुर्मू व विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने हमला कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है