शहर के सभी कूड़ेदानों की सफाई लगभग पूरी : निगम

आड़ु पाड़ा में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर कोलकाता के धापा में कचरा फेंके जाने के फैसले के बीच तीन दिनों में शहर के सभी कूड़ेदानों में कचरे का अंबार लग गया था.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 2, 2025 12:37 AM

निगम के कुल 25 वार्डों में घर-घर जाकर एकत्र किया जा रहा कूड़ा

संवाददाता, हावड़ा.

बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग ग्राउंड (भगाड़) में भू-धंसान के बाद कचरा फेंकने पर रोक और इसके बाद शिवपुर के आड़ु पाड़ा में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर कोलकाता के धापा में कचरा फेंके जाने के फैसले के बीच तीन दिनों में शहर के सभी कूड़ेदानों में कचरे का अंबार लग गया था. स्थिति भयावह हो गयी थी. हालात को काबू में करने के लिए हावड़ा नगर निगम ने अतिरिक्त 20 डंपर किराये पर लेकर कुल 70 डंपरों को दिन-रात कूड़ेदानों की सफाई में लगाया, तब जाकर सोमवार दोपहर से स्थिति ठीक हुई. मंगलवार दोपहर तक शहर के सभी कूड़ेदानों की सफाई लगभग पूरी कर ली गयी है. सड़कों से कचरा हटने के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि धापा आने जाने में काफी समय लग रहा है. बावजूद इसके, पूरी कोशिश की जा रही है, कि कूड़ेदानों की सफाई समय पर हो सके. अधिकांश वैट अब कचरा मुक्त हो गये हैं. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि मंगलवार से निगम के सफाई कर्मचारी शहर के 14 और वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र किया जा रहा है. इससे पहले यह सुविधा सिर्फ 11 वार्डों में थी, जो अब 25 वार्डों में हो गयी है. आने वाले दिनों में निगम के सभी 50 वार्डों में यह सुविधा लागू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है