क्लासरूम में सहपाठी को बुरी तरह से पीटा, दो छात्र निलंबित
दासनगर के बालटिकुड़ी स्थित सदानंद0 स्मृति विद्यापीठ में क्लासरूम के अंदर आठवीं कक्षा के छात्र को बुरी तरह से पीटे जाने पर स्कूल प्रबंधन ने दो छात्रों को निलंबित कर दिया है
मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद
हावड़ा. दासनगर के बालटिकुड़ी स्थित सदानंद0 स्मृति विद्यापीठ में क्लासरूम के अंदर आठवीं कक्षा के छात्र को बुरी तरह से पीटे जाने पर स्कूल प्रबंधन ने दो छात्रों को निलंबित कर दिया है और उनके अभिभावकों को भी तलब किया गया है.
पीड़ित छात्र का नाम सौमिक दासगुप्ता है. मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. पीड़ित के सीने में गंभीर चोट है. सौमिक के परिजनों ने बताया कि उसके कुछ सहपाठी लगभग हर दिन उसे परेशान करते थे. प्रधानाध्यापक से शिकायत करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार बढ़ गया. बुधवार को स्कूल में हुई इस घटना में घायल छात्र को पहले बालटिकुड़ी इएसआइ अस्पताल ले जाया गया. अभी घायल छात्र का इलाज घर पर हो रहा है. स्कूल के अंदर हुई इस तरह की घटना में अभिभावकों ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
