राजधानी से 85.56 लाख के चाइनीज मोबाइल के पुर्जे बरामद
रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भारी मात्रा में चाइनीज मोबाइल के एक्सेसरीज बरामद किया.
विदेशी मोबाइल एक्सेसरीज का मूल्य 85,56,900
बरामद विदेशी इलेक्ट्रानिक वस्तुओं को कोलकाता के कस्टम विभाग को सौंपा गया
संवाददाता, हावड़ा.
रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भारी मात्रा में चाइनीज मोबाइल के एक्सेसरीज बरामद किया. जांच के दौरान पाया गया कि सभी मोबाइल पार्ट्स चीन में निर्मित हैं. बरामद मोबाइल पार्ट्स की कीमत 85,56,900 रुपये है. सियालदह स्टेशन पहुंची राजधानी एक्सप्रेस की तलाशी में ट्रेन के एसएलआर (पार्सल) बोगी से उक्त प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि यह विदेशी वस्तुएं भारत में प्रतिबंधित हैं. जिन्हें राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेन में छिपाकर कोलकाता लाया जा रहा था. इन दिनों होली के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा सभी स्टेशनों और ट्रेनों में जबरदस्त चेकिंग चल रही है. इसी अभियान के तहत गुरुवार को भी आरपीएफ मुख्यालय की डिटेक्टिव विंग और आरपीएफ/पोस्ट/एसडीएएच द्वारा संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म 12 पर पहुंची 12314 डाउन राजधानी एक्सप्रेस के एलआर बोगी की जांच करते हुए आरपीएफ के हत्थे यह चाइनीज मोबाइलों पार्ट्स लगे. बताते हैं कि यह मोबाइल पार्सल किसी कोलकाता के नईम नाम के व्यक्ति के नाम पर बुक किया गया था. आरपीएफ उक्त व्यक्ति का पता लगा रही है.
आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त किये गये सामानों का कोई कानूनी दस्तावेज या कर भुगतान का दस्तावेज नहीं था. अब राजधानी एक्सप्रेस में ओवरलोडिंग की भी जांच हो रही है. जब्त की गयी सभी सामग्री को कानूनी कार्रवाई के लिए अधीक्षक कस्टम, कोलकाता को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
