हिंसा पीड़ितों से मिलेंगी मुख्यमंत्री

संशोधित वक्फ अधिनियम को लेकर राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के करीब एक महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर जा रही हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 3, 2025 1:17 AM

जिला के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक भी करेंगी सीएम

संवाददाता, कोलकातासंशोधित वक्फ अधिनियम को लेकर राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के करीब एक महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर जा रही हैं. राज्य सचिवालय नबान्न के सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री छह मई को मुर्शिदाबाद जिले के दौरे पर जायेंगी, जहां वह सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करेंगी. पहले यह दौरा पांच मई को होना था. अप्रैल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान जिले में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और बड़ी संख्या में लोगों को पलायन कर पड़ोस के मालदा जिले में शरण लेनी पड़ी थी. उस वक्त मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद न जाने को लेकर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. ममता बनर्जी ने साफ कहा था कि सही समय आने पर वहां जरूर जायेंगी. उन्होंने मई के पहले सप्ताह में दौरा करने की बात कही थी. दौरे को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

सांप्रदायिक हिंसा प्रभावितों को दी जायेगी मदद

जानकारी के अनुसार, पहले मुख्यमंत्री का पांच मई को जिले का दौरा करने वाली थीं, लेकिन अब यह दौरा छह मई को होगा. बताया गया है कि मुख्यमंत्री उस दिन शमशेरगंज में हुई हिंसा में प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी और साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर बैठक भी करेंगी. इस प्रशासनिक बैठक का आयोजन मुर्शिदाबाद के सूटी के छाबघाटी केडी विद्यालय मैदान में होगा. मुख्यमंत्री इस दौरे में कई सरकारी योजनाओं की घोषणा भी करेंगी. साथ ही, मुर्शिदाबाद हिंसा में पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जायेगी. मृतक एजाज अहमद के परिवार को भी आर्थिक मदद दी जायेगी. हालांकि इस संबंध में सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है