हज पर ले जाने का झांसा देकर की ठगी, गिरफ्तार
25 लोगों से 35 लाख रुपये ठगने का आरोप
25 लोगों से 35 लाख रुपये ठगने का आरोप कोलकाता. हज पर ले जाने के नाम कुछ लोगों को ठगने के आरोप में बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का आरोप है कि आरोपी ने इस झांसे में फंसा कर करीब 25 लोगों से लगभग 35 लाख रुपये का गबन किया है. इसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा बेनियापुकुर थाने में दर्ज कराने पर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम साबिर असलम बताया गया है. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी ने कई लोगों को बेहद कीमत पर हज पर ले जाने का ऑफर दिया था. इस प्रलोभन में फंस कर कई तीर्थयात्रियों ने उससे संपर्क किया, जिसके बाद आरोपी ने प्रत्येक से मोटी रकम वसूल लिया. आरोप है कि उसने मोटी रकम लेने के बाद कार्यालय बंद कर लिया. इसके बाद आरोपी पर पीड़ितों ने 35 लाख रुपये ठगने की शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इधर, अदालत ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. बेनियापुकुर थाने की पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. अंतत: उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
