फुटबॉल मैच के दौरान किशोर भारती स्टेडियम में हंगामा, पुलिस का लाठीचार्ज
किशोर भारती स्टेडियम मैदान में फुटबॉल मैच के दौरान बुधवार को दर्शकों ने भारी हंगामा किया.
पुलिस ने दो प्रशंसकों को हिरासत में भी लिया
संवाददाता, कोलकाता
किशोर भारती स्टेडियम मैदान में फुटबॉल मैच के दौरान बुधवार को दर्शकों ने भारी हंगामा किया. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि मोहन बागान क्लब के खिलाड़ियों ने यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हराकर आइएफए शील्ड के फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन इस जीत के बावजूद कुछ समर्थक खुश नहीं थे. वे इस बात से नाराज थे कि मोहन बागान की टीम एशियाई चैंपियंस लीग टू मैच खेलने ईरान नहीं जा पायी. बताया जा रहा है कि यूनाइटेड स्पोर्ट्स को हराने के बाद भी मोहन बागान के प्रशंसकों ने विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बल प्रयोग (लाठीचार्ज) करना पड़ा.
पुलिस ने दो प्रशंसकों को हिरासत में भी लिया. मोहन बागान के समर्थकों ने सीधे तौर पर विरोध तब किया जब उन्होंने टीम को सामने देखा. मोहन बागान सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका और अन्य अधिकारियों के इस्तीफे की मांग को लेकर स्टेडियम के बाहर बैनर लगाये गये. मैच के दौरान, मोहन बागान के प्रशंसक प्रबंधन और क्लब के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इसके बाद पुलिस ने प्रशंसकों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसमें तीन प्रशंसक घायल हो गये. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद मोहन बागान के प्रशंसकों ने पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में किशोर भारती स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन किया. नतीजतन दोनों टीमों के फुटबॉल खिलाड़ी फंस गये. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई. मोहन बागान और यूनाइटेड स्पोर्ट्स के फुटबॉल खिलाड़ी मैदान से चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
