पानीहाटी : बोर्ड ऑफ काउंसिलर्स की बैठक में चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

सोमवार को पानीहाटी नगरपालिका में बोर्ड ऑफ काउंसिलर्स की बैठक में पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन मलय रॉय ने अपना इस्तीफा दिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 18, 2025 12:56 AM

अर्जुन सिंह का आरोप, मलय रॉय को दी जा रही थी धमकी

संवाददाता, बैरकपुर.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश का सम्मान करते हुए सोमवार को पानीहाटी नगरपालिका में बोर्ड ऑफ काउंसिलर्स की बैठक में पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन मलय रॉय ने अपना इस्तीफा दिया. उनका इस्तीफा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.

मौके पर पानीहाटी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सुभाष चक्रवर्ती ने कहा कि अगली बैठक 21 मार्च को होगी, जिसमें नये चेयरमैन का चयन किया जायेगा. गौरतलब है कि इसके पहले मलय रॉय ने बैरकपुर के एसडीओ को अपना त्यागपत्र भेज चुके थे. उन पर पानीहाटी के अमरावती मैदान की जमीन बिक्री करने और अवैध तरीके से पाटने में मिली भगत होने का आरोप लगाया गया था.

इधर, चेयरमैन के इस्तीफे को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि मलय रॉय को पुलिस द्वारा धमकी देकर परेशान किया गया. बाध्य होकर इस्तीफा देना पड़ा. श्री सिंह ने यह भी दावा किया है कि पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष को डराकर तृणमूल में रखा गया है, एक तृणमूल पार्षद की हत्या के मामले में उनके रिश्तेदार को फंसाने का डर दिखाकर उन्हें पार्टी में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है