प्रभावित राज्यों को मदद दे केंद्र : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हुए विनाशकारी भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की व केंद्र से प्रभावित राज्यों को राहत सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 6, 2025 1:30 AM

कोलकाता/नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हुए विनाशकारी भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की व केंद्र से प्रभावित राज्यों को राहत सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा : पश्चिम बंगाल और सिक्किम, खासकर दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल के क्षेत्रों में आयी विनाशकारी बाढ़ को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, जहां कई लोगों की जान चली गयी और एक पुल भी ढह गया है. उन्होंने कहा : शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उम्मीद है कि पीड़ितों को पर्याप्त और शीघ्र मुआवजा दिया जायेगा. खरगे ने केंद्र सरकार से प्रभावित राज्यों को एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम सहित अन्य राहत सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रभावित लोगों तक पहुंचना चाहिए और हरसंभव मदद सुनिश्चित करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है