देश के लिए बड़ी चिंता का कारण है कैंसर जागरूकता ही है सही उपाय : डॉ जिंदल

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में कैंसर का प्रसार अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है.

By GANESH MAHTO | November 8, 2025 1:22 AM

कोलकाता. कैंसर के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए हर साल देश में सात नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है. कैंसर जो आज भारत के लिए बड़ी चिंता का बना बनता जा रहा है. ये बातें महानगर के अपोलो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ यूरो अंकोलॉजिस्ट डॉ तरुण जिंदल ने कहीं. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में कैंसर का प्रसार अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है. हालांकि कुछ राज्यों ने हाल के वर्षों में उत्साहजनक प्रगति दिखायी है, फिर भी इस क्षेत्र में ज्ञान का अंतर अभी भी काफी हद तक बना हुआ है. जो कैंसर जागरूकता पहलों को महत्वपूर्ण बनाता है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के मरीज उन्नत इलाज के लिए कोलकाता आते हैं. निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग : दूसरी ओर मेडेला कार्किनोज ऑन्कोलॉजी संस्थान ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया और लोगों से स्क्रीनिंग को अपनी आदत बनाने का आग्रह किया. अस्पताल ने एक विशेष जागरूकता सत्र और निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. अस्पताल की ओर से बताया गया कि भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर मेडेला कार्किनोज ऑन्कोलॉजी संस्थान इस महत्वपूर्ण संदेश पर जोर दे रहा है कि शीघ्र पहचान और समय पर हस्तक्षेप से जान बचाई जा सकती है. संस्थान ने उपचार के परिणामों में सुधार और कैंसर से संबंधित मृत्यु दर को कम करने में जागरूकता और कैंसर स्क्रीनिंग के महत्व पर जो दिया है. कार्किनोज हेल्थकेयर के पूर्व निदेशक, डॉ अख्तर जावड़े ने कहा- कैंसर भारत में बीमारी और मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक बना हुआ है, जो सभी आयु समूहों और समुदायों के लोगों और परिवारों को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने बताया कि मेडेला कार्किनोज़ ऑन्कोलॉजी संस्थान उत्तर 24 परगना, हुगली, नादिया और आसपास के जिलों के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से कैंसर स्क्रीनिंग शिविर और जागरूकता अभियान चला रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है