खड़गपुर मंडल में अनधिकृत पैकेज्ड पेयजल के विरुद्ध अभियान जारी

खड़गपुर मंडल ने रेलवे परिसरों में अनधिकृत पैकेज्ड पेयजल की बिक्री और वितरण के विरुद्ध अपने सघन अभियान को और तेज कर दिया है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और अनुमोदित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 7, 2025 1:56 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

खड़गपुर मंडल ने रेलवे परिसरों में अनधिकृत पैकेज्ड पेयजल की बिक्री और वितरण के विरुद्ध अपने सघन अभियान को और तेज कर दिया है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और अनुमोदित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके.

इसी क्रम में बुधवार को नियमित जांच के दौरान आंदुल स्टेशन पर एक केटरिंग स्टॉल से अनधिकृत पैकेज्ड पेयजल के कार्टन वाणिज्य निरीक्षक द्वारा जब्त किये गये. मालूम हो कि पिछले सप्ताह भी वाणिज्य विभाग द्वारा की गयी नियमित जांच के दौरान सांतरागाछी रेलवे स्टेशन के नये स्टेशन भवन के परिसर से 80 कार्टन अनधिकृत पैकेज्ड पेयजल जब्त किये गये थे. शालीमार स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से 50 कार्टन जब्त किये गये थे. खड़गपुर स्टेशन पर कुल 62 कार्टन अनधिकृत पैकेज्ड पेयजल ट्रेन से उतारे गये और जब्त किये गये, जिनमें 17 कार्टन ट्रेन संख्या 22306 और 45 कार्टन ट्रेन संख्या 22841 से पाये गये.

स्थानीय रेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कारवाई मंडल की यात्री सुरक्षा और केटरिंग तथा वाणिज्यिक दिशा-निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन हेतु प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. विक्रेताओं को नियमित रूप से केवल अनुमोदित ब्रांड का पैकेज्ड पेयजल खरीदने और बेचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. खड़गपुर मंडल यात्रियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निगरानी और आकस्मिक जांच को इसी प्रकार जारी रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है