व्यापारी का अपहरण कर वसूली 2.6 लाख की फिरौती

उत्तर 24 परगना के बादुरिया थाना क्षेत्र के शिमुलतला इलाके में एक मसाला व्यवसायी मोमिन मंडल का अपहरण कर दो लाख 60 हजार रुपये की फिरौती वसूली गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 18, 2025 1:13 AM

उत्तर 24 परगना में बदमाशों ने कार रोककर व्यापारी और उसके सहयोगियों को पीटा

प्रतिनिधि, बशीरहाटउत्तर 24 परगना के बादुरिया थाना क्षेत्र के शिमुलतला इलाके में एक मसाला व्यवसायी मोमिन मंडल का अपहरण कर दो लाख 60 हजार रुपये की फिरौती वसूली गयी. इस घटना में मोमिन मंडल सहित चार लोग घायल हो गये, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बशीरहाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को मोमिन मंडल अपने तीन व्यापारिक सहयोगियों के साथ गाइघाटा जा रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उनकी कार रोक ली और उन्हें कार से उतारकर सुनसान जगह ले जाकर पीटा. बदमाशों ने उनका पैसा छीन लिया और फिरौती की मांग के लिए मोमिन के घर पर फोन किया. घटना के बाद बदमाश मोमिन मंडल और अन्य तीन लोगों को देर रात घायल अवस्था में एक इलाके में छोड़कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें कार से वापस आते देखा और मदद के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इसी दौरान इलाके के लोगों ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा. उन्हें शक हुआ कि युवक अपहरणकर्ताओं का मुखबिर हो सकता है. लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और बाद में बादुरिया थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है