बीएनआर ब्रिज पर बस व बाइक में टक्कर

युवक घायल

By SANDIP TIWARI | August 25, 2025 9:16 PM

युवक घायल

आसनसोल. बीएनआर ब्रिज पर रात में करीब 9:50 बजे एक मिनी बस और मोटरसाइकिल (बाइक) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि मोटरसाइकिल चालक का दाहिना पैर घुटने से अलग हो गया. घटना के प्रत्यक्षदर्शी हॉटन रोड निवासी साजिद ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ सेंट्रम की ओर जा रहा था, तभी सड़क किनारे एक व्यक्ति को दर्द से छटपटाते हुए देखा. उसका पैर अलग हो चुका था और आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बना रहे थे. साजिद ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और मामले की सूचना ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एजाज खान को दी. सूचना मिलते ही बीएनआर मोड़ पर ड्यूटी कर रहे अधिकारी एजाज खान मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रैफिक नियंत्रित करते हुए एक ऑटोरिक्शा की मदद से घायल को भगत सिंह मोड़ स्थित मिडवेस्ट अस्पताल भेजवाया. घायल युवक की पहचान मूलत: बिहार के मुंगेर निवासी के रूप में हुई है, जो आसनसोल में एक कंपनी में नौकरी करता है. उसकी पत्नी को भी पुलिस अधिकारी ने अस्पताल बुलाया. फिलहाल परिजन अस्पताल में मौजूद हैं और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है