हुगली के मुक्केबाजों ने मालदा में लहराया परचम

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल प्रोग्रेसिव बॉक्सिंग संघ द्वारा बंगाल ओलंपिक संघ के निर्देशन में किया गया था.

By SANDIP TIWARI | April 11, 2025 1:09 AM

हुगली. मालदा स्थित डीएसए स्वीमिंग पूल लॉन में गत नौ और 10 अप्रैल को आयोजित हुए नेताजी सुभाष राज्य खेल (एलीट पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता) में हुगली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदकों के साथ राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल प्रोग्रेसिव बॉक्सिंग संघ द्वारा बंगाल ओलंपिक संघ के निर्देशन में किया गया था. हुगली जिले के दल ने इस प्रतियोगिता में 12 मुक्केबाजों (8 पुरुष और 4 महिला) के साथ हिस्सा लिया. इनमें से 5 खिलाड़ियों ने रजत पदक और 2 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया.

पदक विजेताओं की सूची: रजत पदक प्राप्त करने वाले रोशन पासवान, सुमित सरकार, पुनीत कुमार शॉ, अर्पिता धारा, अनुष्का बनर्जी है. जबकि कांस्य पदक असित प्रसाद और बाबू दास ने हासिल किया है. इस उपलब्धि पर हुगली जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सुरजीत सिंह ने बताया कि उनके सात खिलाड़ियों ने पदक जीतकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जिले को दूसरा स्थान दिलाया है, जो अत्यंत गर्व की बात है. वह चाहते हैं कि इन खिलाड़ियों को आगे और प्रशिक्षण, संसाधन तथा अवसर मिलें, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक ला सकें. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पश्चिम बंगाल प्रोग्रेसिव बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों, संघ के अध्यक्ष अजय कुमार बनर्जी, महासचिव स्वप्न बनर्जी तथा कोषाध्यक्ष चिन्मय चटर्जी द्वारा हुगली के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया एवं बधाई दी गयी. इन पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के मुक्केबाज भविष्य के चमकते सितारे हैं और इन्हें पूरी सहायता दी जायेगी.

हुगली जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष प्रवीर पाल एवं उपाध्यक्ष दारा सिंह ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता जिले के मुक्केबाज़ी इतिहास में एक मील का पत्थर है. उन्होंने यह भी कहा कि हुगली जिले में गांव-गांव तक मुक्केबाजी के प्रसार के लिए संघ विशेष अभियान चलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है