प्राथमिक शिक्षा विकास पर्षद विद्यार्थियों से वसूल रहा चंदा

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा पर्षद पर छात्रों से चंदा एकत्रित करने का आरोप लगाया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 16, 2025 1:23 AM

संवाददाता, कोलकाता पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा पर्षद पर छात्रों से चंदा एकत्रित करने का आरोप लगाया है. बुधवार को श्री अधिकारी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से चंदा का कूपन पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, क्या आपकी सरकार इतनी दिवालिया हो गयी है कि प्राइमरी एजुकेशन डेवलपमेंट बोर्ड अब छात्रों से डोनेशन ले रहा है? आपके राज में शिक्षा की हालत इतनी खराब है, और टीचर रिक्रूटमेंट में करप्शन की वजह से यह पूरी तरह से रसातल में चली गयी है. कोई भी पैसे वाला परिवार अपने बच्चों को आपके सरकारी स्कूल में नहीं भेजता. पश्चिम बंगाल में गरीब तबके के माता-पिता अपने बच्चों को मजबूरी में ही सरकारी स्कूल भेजते हैं. क्या उन बच्चों से परीक्षा के नाम पर पैसे लेना शर्मनाक नहीं है? श्री अधिकारी ने शिक्षा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री को इस बारे में बताने का कोई फायदा नहीं है, इसलिए वह सीधे मुख्यमंत्री से आवेदन करते हैं कि आप उन सभी छात्रों को वापस दिलाने का इंतजाम करें, जिनसे प्राइमरी एजुकेशन डेवलपमेंट बोर्ड ने पैसे लिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है