मतुआ समाज के गढ़ में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर 24 परगना के सांगठनिक जिला द्वारा शनिवार को बनगांव में परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 7, 2025 12:22 AM

बीमार होने के कारण मिथुन चक्रवर्ती संकल्प यात्रा में नहीं हो सके शामिल

प्रतिनिधि, बनगांव.

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर 24 परगना के सांगठनिक जिला द्वारा शनिवार को बनगांव में परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. भाजपा के परिवर्तन संकल्प यात्रा के रास्ते पर ठाकुरनगर हॉस्पिटल रोड से रेल बाजार तक बड़े-बड़े बैनर पोस्टर से सजाया गया था. हालांकि मार्च दोपहर तीन बजे तय था, लेकिन यह लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुआ.

यात्रा ठाकुरनगर स्टेशन तक गयी. वहां जाकर यात्रा सभा में तब्दील हो गयी. जहां केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने एक अस्थायी मंच से सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीणापाणि देवी से वादा किया था कि वह सीएए के जरिए मतुआ लोगों को नागरिकता देंगे. प्रधानमंत्री ने वह सपना पूरा किया है. श्री भट्टाचार्य ने मतुआ समाज के लोगों से अपील की कि वह बीएलओ अधिकारियों के साथ सहयोग करें और तुरंत एसआइआर फॉर्म भर कर जमा कर दें. उन्होंने कहा कि मतुआ समाज के लोग तृणमूल पर भरोसा नहीं करते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि 2026 विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता तृणमूल को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. भाजपा की संकल्प यात्रा में गायघाटा के विधायक सुब्रत ठाकुर, बनगांव दक्षिण के विधायक स्वपन मजूमदार, विधायक अशोक कीर्तनिया, विधायक अंबिका रॉय के साथ बड़ी संख्या में जिला भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस में शामिल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य कोलकाता लौट गये.

हालांकि इस संकल्प यात्रा में बनगांव जिला भाजपा ने लगातार प्रचार किया कि एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल होंगे, जिले की सड़कों पर लगे पोस्टर-बैनरों में मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीर भी लगी थीं. हालांकि, शनिवार को वह संकल्प यात्रा में नहीं दिखे. लोगों का दावा है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के संकल्प यात्रा में न शामिल होने की वजह से सभा में कम भीड़ दिखी. मिथुन को न देखकर कई लोग निराश होकर घर लौट गये. बनगांव संगठनात्मक जिले के भाजपा अध्यक्ष विकास घोष ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती बीमार थे इस कारण वह नहीं आ सके.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ठाकुरनगर, गायघाटा, मतुआगढ़ में एसआइआर के खिलाफ मार्च निकाला था. मार्च के जवाब में शनिवार को भाजपा ने भी ठाकुरनगर में विरोध परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है