2026 के विस चुनाव में पूर्व मेदिनीपुर की सभी 16 सीटें जीतेगी भाजपा : शुभेंदु
सभा में भाजपा नेता उमेश राय, मयना के विधायक अशोक डिंडा, तमलुक के पूर्व सांसद दिव्येंदु अधिकारी और तमलुक सांगठनिक जिला के भाजपा अध्यक्ष मलय सिन्हा सहित कई नेता मौजूद थे.
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को आयोजित सभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लक्ष्य को और आक्रामक रूप दिया. बुधवार को महिषादल और हल्दिया विधानसभा क्षेत्रों के संयुक्त आयोजन में हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अधिकारी ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में जिले की सभी 16 विधानसभा सीटें भाजपा के झोली में जायेंगी. सभा में भाजपा नेता उमेश राय, मयना के विधायक अशोक डिंडा, तमलुक के पूर्व सांसद दिव्येंदु अधिकारी और तमलुक सांगठनिक जिला के भाजपा अध्यक्ष मलय सिन्हा सहित कई नेता मौजूद थे. अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि “संविधान दिवस के दिन बंगाल में संविधान की मूल भावना का उल्लंघन हो रहा है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के चारों स्तंभ कमजोर किये जा रहे हैं. हाल के लोकसभा चुनाव में तमलुक और कांथी दोनों सीटें भाजपा ने भारी अंतर से जीती हैं और यही लहर विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगी.” सभा के दौरान हल्दिया के माकपा नेता अशोक पात्र नायक भाजपा में शामिल हुए. उन्हें भाजपा नेता मलय सिन्हा और दिव्येंदु अधिकारी ने पार्टी का झंडा थमाकर स्वागत किया. इस पर माकपा जिला नेतृत्व की प्रतिक्रिया आयी कि नायक जैसे नेताओं का कोई वैचारिक आधार नहीं होता. वह अवसर के अनुसार दल बदलते हैं और इससे पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस बीच तृणमूल के महिषादल विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता पहले अपनी राजनीतिक गिरावट देखें. उन्होंने कहा कि तृणमूल अगले चुनाव में पहले से ज्यादा बहुमत के साथ सत्ता में वापस आयेगी और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगी.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
