सत्तापक्ष के खिलाफ सम्मेलन करेगी भाजपा : शुभेंदु

सत्तापक्ष के खिलाफ सम्मेलन करेगी भाजपा

By SANDIP TIWARI | August 10, 2025 11:23 PM

आरजी कर कांड. तृणमूल पर पानीहाटी में मृतका के माता-पिता को अलग-थलग करने का आरोप

शुभेंदु अधिकारी ने दी जानकारी

तृणमूल ने किया आरोपों से इनकार, कहा : पीड़िता के माता-पिता से पूरी सहानुभूति

कोलकाता. आरजी कर कांड की बरसी पर राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये. पीड़िता के माता-पिता ने नबान्न अभियान का आह्वान किया था. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस ने बेटी के लिए न्याय की मांग करने को लेकर मुखर होने के कारण उन्हें इलाके में अलग-थलग कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को जब इसकी जानकारी मिली, तो जवाब में वह पानीहाटी इलाके में तृणमूल के खिलाफ जवाबी सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनायी. सम्मेलन में शुभेंदु अधिकारी भाजपा विधायक दल के अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहेंगे. यह सम्मेलन दो दिनों का होगा. चूंकि मृतका डॉक्टर पानीहाटी इलाके की निवासी थी, इसलिए विपक्ष के नेता उस इलाके के हर निवासी तक पहुंचना चाहते हैं. भाजपा सूत्रों का कहना है कि भाजपा विधायक दल के सभी सदस्यों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित होगा. हालांकि सम्मेलन की तारीख अभी तय नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार इस सम्मेलन के साथ भाजपा विधायक पूरे पानीहाटी क्षेत्र में सभाएं करेंगे. साथ ही क्षेत्र में घर-घर जाकर पीड़िता के माता-पिता के साथ सत्तारूढ़ दल के व्यवहार को उजागर किया जायेगा. भाजपा विधायक पानीहाटी क्षेत्र के बाजारों को भी लक्षित करेंगे, जहां वे बड़ी संख्या में लोगों से मिल सकते हैं और पीड़िता के परिवार के साथ सत्तारूढ़ दल के व्यवहार को उजागर कर सकते हैं. इसके अलावा आरजी कर अस्पताल में हुई घटना और घटना में सत्तारूढ़ दल की भूमिका का उल्लेख करते हुए एक पर्चा वितरित करने पर भी विचार किया जा रहा है.

इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा : हमें पता चला है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पीड़िता के माता-पिता के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है. मैं उस परिवार के संपर्क में हूं. अपनी सीमित क्षमता के अनुसार हम तृणमूल द्वारा पीड़िता के माता-पिता के साथ किये जा रहे अन्याय के खिलाफ एक सम्मेलन आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं. वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल ने विपक्षी नेता की इस पहल का मजाक उड़ाया है. पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष ने कहा : हमारी पार्टी मृतक डॉक्टर के माता-पिता के प्रति सहानुभूति रखती है. यह सच नहीं है कि हमने उन्हें अलग-थलग कर दिया है. यह सच है कि वे कभी भाजपा में जाते हैं, कभी माकपा में, कभी नक्सलियों के पास. यह सबको पता है. चूंकि उन्होंने अपनी बेटी को खोया है, इसलिए मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन मुझे लगता है कि पानीहाटी में किसी सम्मेलन की कोई जरूरत नहीं है. हमारा इलाका शांतिपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है