भाजपा सांसद खगेन मुर्मू के चेहरे पर लगी चोट की सर्जरी करानी पड़ सकती है

हमले में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू के चेहरे पर लगी गंभीर चोट के उपचार के लिए सर्जरी करनी पड़ सकती है. इसमें उनकी आंख के नीचे की हड्डी की सर्जरी भी शामिल है, जो हमले में टूट गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 8, 2025 1:56 AM

संवाददाता, कोलकाता

हमले में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू के चेहरे पर लगी गंभीर चोट के उपचार के लिए सर्जरी करनी पड़ सकती है. इसमें उनकी आंख के नीचे की हड्डी की सर्जरी भी शामिल है, जो हमले में टूट गयी है. सिलीगुड़ी में भाजपा सांसद का इलाज कर रहे अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुर्मू अब भी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में हैं. उनकी हालत स्थिर है. अधिकारी ने बताया कि मुर्मू को चेहरे पर गंभीर चोट आयी है. उनकी आंख के नीचे की हड्डी टूट गयी है. समय-समय पर उनकी स्थिति का मूल्यांकन हो रहा है. उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा: सांसद को चोट के उपचार के लिए सर्जरी करवानी पड़ सकती है. हमारे डॉक्टर इसका पता लगा रहे हैं.अधिकारी ने बताया कि इसी अस्पताल में इलाज करा रहे भाजपा विधायक शंकर घोष की हालत भी स्थिर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद को इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया जा सकता है. दूसरी ओर, घटना के बाद अब तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के कुछ वीडियो फुटेज मिले हैं. हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. जांच जारी है. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कथित हमलावरों की तस्वीरें जारी कीं और सत्तारूढ़ दल पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने में विफल रहने तथा राजनीतिक हिंसा को बेलगाम होने देने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि सोमवार को जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के पार्टी विधायक शंकर घोष पर उस समय हमला किया गया, जब वे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने जा रहे थे. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने भाजपा नेताओं पर हमला बोला. मुर्मू लहूलुहान हो गये. शंकर घोष को भी चोटें आयी हैं. दोनों नेता सिलीगुड़ी के अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल जाकर सांसद मुर्मू से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है