बालेश्वर के भाजपा सांसद ने राज्यपाल से की मुलाकात

ओडिशा के बालेश्वर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी राजभवन पहुंच कर राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 16, 2025 1:53 AM

कोलकाता. ओडिशा के बालेश्वर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी राजभवन पहुंच कर राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. उन्होंने दुर्गापुर में ओडिशा की एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर बातचीत की. मंगलवार को ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बंगाल आया था, जिसका नेतृत्व प्रताप सारंगी कर रहे थे. भाजपा सांसद ने कहा कि वह दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज गये थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पुलिस की इस भूमिका की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बुधवार को राज्यपाल को इसकी जानकारी दी. राज्य प्रशासन को पहले ही एक पत्र लिखकर सूचित कर दिया था कि वह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं.

उन्हें रोकना बिल्कुल भी उचित नहीं था. मुझे रोकना असंवैधानिक है. मैंने मंगलवार को कहा था कि हम 10 लोग जायेंगे. लेकिन प्रोटोकॉल का बहाना बनाया गया. मैं उस संसदीय क्षेत्र का जनप्रतिनिधि हूं, जहां पीड़िता रहती है. मेरा एक कर्तव्य है. पीड़िता के पिता ने भी पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे उससे मिलने दिया जाये. सारंगी ने यह भी कहा कि दुर्गापुर की घटना के बाद जो कुछ भी हुआ, उसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है