भाजपा विधायक के घर का 3.5 लाख बिजली बिल बकाया, काटा कनेक्शन
यह मामला बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पल्ला इलाके का है
बनगांव. भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार के घर का बिजली कनेक्शन कथित रूप से 3.5 लाख रुपये की बकाया राशि के चलते काटे जाने के बाद बनगांव में राजनीतिक घमासान मच गया है. यह मामला बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पल्ला इलाके का है, जहां विधायक के भाई जयदेव मजूमदार के नाम पर दर्ज मीटर का कनेक्शन मंगलवार को बिजली विभाग ने काट दिया. विधायक का पलटवार : बिजली विभाग भेज रहा था फर्जी बिल वहीं, विधायक स्वपन मजूमदार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके घर में तीन मीटर लगे हैं और भाई के नाम वाले मीटर में लंबे समय से बिलिंग में अनियमितताएं चल रही थीं. उन्होंने दावा किया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हुआ. इसके चलते उन्होंने खुद विभाग से कनेक्शन हटाने की अपील की थी. उन्होंने तृणमूल सरकार पर हमला करते हुए कहा : राज्य सरकार बिजली विभाग के जरिये आम लोगों को अत्यधिक बिल भेज रही है और यह आम जनता की जेब पर हमला है. तृणमूल ने लगाया बिजली चोरी का आरोप घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस ने विधायक और उनके परिवार पर बिजली चोरी के आरोप लगाये. बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल नेता शुभजीत दास ने कहा : एक जनप्रतिनिधि पर साढ़े तीन लाख रुपये का बिल बकाया होना शर्मनाक है. राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. मामला गरमाया, सियासी बयानबाजी तेज इस घटना ने स्थानीय राजनीति को गरमा दिया है. एक ओर तृणमूल इसे भ्रष्टाचार का उदाहरण बता रही है, तो वहीं भाजपा इसे प्रशासनिक मनमानी और बिजली विभाग की विफलता करार दे रही है. दोनों ही दल एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
