राहत सामग्री बांटने के दौरान भाजपा के विधायक पर हमला
भाजपा विधायक मनोज कुमार उरांव पर मंगलवार को अलीपुरदुआर में बाढ़ राहत सामग्री वितरित करते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया.
अलीपुरदुआर में मनोज उरांव को बनाया गया निशाना, तृणमूल पर आरोपएजेंसियां, अलीपुरदुआर भाजपा विधायक मनोज कुमार उरांव पर मंगलवार को अलीपुरदुआर में बाढ़ राहत सामग्री वितरित करते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया. इससे एक दिन पहले ही जलपाईगुड़ी जिले में भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं पर भीड़ ने हमला किया था. हमले में घायल उरांव ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उन पर और उनके समर्थकों पर उस समय हमला किया, जब वे अपने निर्वाचन क्षेत्र कुमारग्राम में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रहे थे. बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उरांव ने अस्पताल में कहा: बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश करते समय, मुझे अचानक घेर लिया गया और मुझ पर हमला कर दिया गया. तृणमूल कांग्रेस के शासन में लोकतंत्र का यही हाल है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया और उन्हें ‘निराधार’ बताया. एक स्थानीय तृणमूल नेता ने कहा: आरोप निराधार हैं. मनोज उरांव ने ही सबसे पहले अपने इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किया था. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में ‘आतंक की राजनीति’ करने का आरोप लगाया. पार्टी ने हमले के एक वीडियो के साथ ‘एक्स’ पर लिखा: जब भी हम उत्तर बंगाल में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े होते हैं, तृणमूल कांग्रेस अपना उत्पात मचाना शुरू कर देती है! ममता बनर्जी के राज में, संकटग्रस्त लोगों के साथ एकजुटता दिखाना भी गुनाह हो गया है! भाजपा विधायक मनोज कुमार उरांव, पार्टी कार्यकर्ताओं और केंद्रीय बलों पर हमला किया गया. भाजपा ने ‘एक्स’ पर कहा: तृणमूल कांग्रेस मानवता की भाषा नहीं समझती, उसे सिर्फ आतंक की राजनीति समझ आती है. जहां उत्तर बंगाल के लोग बाढ़ से हुई तबाही के बीच मदद का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं तृणमूल कांग्रेस डर और हिंसा फैलाने में व्यस्त है. तृणमूल की राजनीति का मतलब गुंडागर्दी, झूठ और नफरत के अलावा कुछ नहीं है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर घायल विधायक को अस्पताल ले जाते हुए और इलाके में कई क्षतिग्रस्त वाहनों की तस्वीरें भी साझा कीं. इससे पहले, सोमवार को जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा इलाके में राहत वितरण के दौरान हुए हमले में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के पार्टी विधायक शंकर घोष घायल हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तृणमूल सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति की आलोचना की थी, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए उन पर ‘प्राकृतिक आपदा का राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाया था. जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और दार्जिलिंग सहित उत्तर बंगाल के बड़े हिस्से पिछले एक हफ्ते से मूसलाधार बारिश के बाद भीषण बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं, जिसमें कम से कम 33 लोग मारे गये हैं और कई लापता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
