ट्रेन में कंबल चोरी का आरोप, भाजपा नेता का वीडियो वायरल
ट्रेन के भीतर कथित तौर पर कंबल चोरी के आरोप में एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है.
तृणमूल कांग्रेस ने बोला तीखा हमला
संवाददाता, कोलकाताट्रेन के भीतर कथित तौर पर कंबल चोरी के आरोप में एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. वायरल वीडियो को साझा करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. आरोपी नेता का नाम मृण्मय मजूमदार बताया जा रहा है, जो हुगली जिला भाजपा लीगल सेल के नेता हैं. जानकारी के अनुसार, मजूमदार ट्रेन से सिउड़ी कोर्ट जा रहे थे.इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एसी कोच के एक अटेंडेंट को उनसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आपने टिकट खरीदा है, इसका मतलब यह नहीं कि आप कंबल बैग में भरकर ले जायेंगे.” वीडियो में इसके बाद मजूमदार को “सॉरी, सॉरी” कहते हुए सुना जाता है. कोच में मौजूद अन्य यात्रियों को भी इस घटना पर आपत्ति जताते और प्रतिक्रिया देते हुए देखा-सुना जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है. पार्टी ने लिखा, “एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ फोटो, दूसरी तरफ चोरी.
यही है भाजपा की राजनीति.” तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा का तथाकथित “संस्कार” ट्रेन के डिब्बे में ही बेनकाब हो गया. पार्टी का दावा है कि जनता की सेवा तो दूर, भाजपा लीगल सेल के एक नेता पर ट्रेन का कंबल चोरी करने का आरोप लगा है. तृणमूल ने कोच अटेंडेंट के साथ बदसलूकी का आरोप भी लगाया है. उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर मृण्मय मजूमदार की तस्वीरें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मौजूद हैं. इस पूरे मामले पर समाचार लिखे जाने तक भाजपा नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
