सभी वार्डों से हटेंगे बैनर व होर्डिंग्स
महानगर की सड़कों पर जगह-जगह लगे बैनर और होर्डिंग्स को लेकर अब सख्ती बरती जायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एयरपोर्ट जाते समय ईएम बाइपास इलाके में लगे बैनर-होर्डिंग्स को देखकर नाराजगी जतायी थी और मेयर फिरहाद हकीम को तुरंत इन्हें हटाने का निर्देश दिया था. इसके बाद कोलकाता नगर निगम ने सभी वार्डों से अनावश्यक बैनर और होर्डिंग्स हटाने की तैयारी शुरू कर दी है.
कोलकाता.
महानगर की सड़कों पर जगह-जगह लगे बैनर और होर्डिंग्स को लेकर अब सख्ती बरती जायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एयरपोर्ट जाते समय ईएम बाइपास इलाके में लगे बैनर-होर्डिंग्स को देखकर नाराजगी जतायी थी और मेयर फिरहाद हकीम को तुरंत इन्हें हटाने का निर्देश दिया था. इसके बाद कोलकाता नगर निगम ने सभी वार्डों से अनावश्यक बैनर और होर्डिंग्स हटाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस मुद्दे को निगम के मासिक अधिवेशन में भी उठाया गया. भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित (वार्ड-22) ने प्रश्नकाल में कहा कि उनके इलाके की कई सड़कों (काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट, महर्षि देवेंद्र रोड, नलिनी सेठ रोड, दिगंबर जैन मंदिर रोड और स्ट्रैंड रोड ) पर राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के बैनर महीनों तक लटके रहते हैं. आयोजन समाप्त होने के बाद भी इन्हें नहीं हटाया जाता, जिससे सड़क की सुंदरता बिगड़ती है.इस पर निगम के पार्किंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने बताया कि नियमों के मुताबिक राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन निजी विज्ञापनों के लिए निगम से अनुमति और शुल्क दोनों जरूरी हैं. तय अवधि खत्म होने पर विज्ञापनदाता को बैनर हटाना होता है, पर कई बार वे ऐसा नहीं करते. ऐसे मामलों में निगम खुद विज्ञापन हटाता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्षद द्वारा बताये गये सभी स्थानों से अवांछित विज्ञापन जल्द हटा दिए जायेंगे. साथ ही उन्होंने अन्य पार्षदों से भी अपील की कि अगर उनके वार्ड में भी ऐसे बैनर या होर्डिंग्स लगे हैं, तो निगम को सूचित करें. निगम अपने खर्च पर उन्हें हटा देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
