राज्यभर में सात आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण

पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए सात आइपीएस अधिकारियों को नये पदों पर स्थानांतरित किया है. राज्य के गृह व पर्वतीय मामलों के विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कलिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीहरि पांडे को पश्चिम बंगाल के लिए खुफिया ब्यूरो (आइबी) का वरिष्ठ कर्मचारी (एसएस) नियुक्त किया गया है.

By BIJAY KUMAR | August 21, 2025 10:15 PM

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए सात आइपीएस अधिकारियों को नये पदों पर स्थानांतरित किया है. राज्य के गृह व पर्वतीय मामलों के विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कलिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीहरि पांडे को पश्चिम बंगाल के लिए खुफिया ब्यूरो (आइबी) का वरिष्ठ कर्मचारी (एसएस) नियुक्त किया गया है. इसी क्रम में अपराजिता राय, जो पहले उत्तर बंगाल, सिलीगुड़ी में आइबी की वरिष्ठ अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं, अब कलिम्पोंग की एसपी होंगी. इस फेरबदल में डायमंड हार्बर पुलिस जिले के नेतृत्व में भी बदलाव शामिल है. डायमंड हार्बर के पूर्व पुलिस अधीक्षक राहुल गोस्वामी का तबादला कर उन्हें डाबग्राम स्थित रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) बटालियन का कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) नियुक्त किया गया है. यह अधिकारी की भूमिका में एक महत्वपूर्ण बदलाव है, क्योंकि उन्हें जिला कमांड से एक विशेष इकाई में स्थानांतरित किया गया है. डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एसपी का रिक्त पद अब बिशप सरकार द्वारा भरा जायेगा, जो उत्तर हावड़ा पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त (डीसी) के रूप में कार्यरत थे. एसपी पद पर सरकार की नियुक्ति एक पदोन्नति है. अधिसूचना में घोषित अन्य प्रमुख तबादलों में सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय में यातायात के पूर्व डीसी बिस्वा चंद ठाकुर का तबादला शामिल है, जिन्हें उत्तर हावड़ा पुलिस आयुक्तालय में डीसी के रूप में स्थानांतरित किया गया है. काजी शमसुद्दीन अहमद को सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय में यातायात का नया डीसी नियुक्त किया गया है, जबकि अमलान कुसुम घोष को बैरकपुर में यातायात का नया डीसी नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है