बिना हेलमेट बाइक चलाना बना काल, हादसे में गयी जान
बिना हेलमेट बाइक चलाना बना काल, हादसे में गयी जान
नयी बाइक खरीदने पर गया था पूजा करने बनगांव. उत्तर 24 परगना के गाइघाटा के कुलुपुकुर स्थित जलेश्वर मंदिर में नयी बाइक के लिए पूजा करके लौटते समय बिना हेलमेट के बाइक चलाना काल बन गया. दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम विप्लव साहा (21) है. वह पूणे में काम करता था. यहां हाबरा के श्रीपुर में रहता था. वह छुट्टियों में यहां आया था. जानकारी के मुताबिक, विप्लव ने सोमवार को एक नयी बाइक खरीदी और पूजा करने के लिए मंगलवार को बाइक लेकर जलेश्वर मंदिर गया था. वहां से रात में लौटते समय ही बाइक अनियंत्रित होकर रास्ते में एक पेड़ से टकरा गयी. उसके सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक के छोटे भाई ने बताया कि अगर हेलमेट होता तो शायद जान बच सकती थी. उल्लेखनीय है कि लाख जागरूकता फैलाये जाने के बाद भी कई बार लोग बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते हैं, जिससे दुर्घटना में अक्सर जान जाने का खतरा बना रहता है. पुलिस का कहना है कि प्रशासन बार-बार लोगों को जागरूक करता है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही व जागरूकता की कमी के कारण ही इस तरह की घटनाएं होती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
