बैंक में भीषण डकैती, 15 किलो सोना लूटा

हथियारबंद बदमाशों का धावा, 14 करोड़ की कीमत के आभूषण लूटे

By SANDIP TIWARI | August 20, 2025 11:11 PM

हथियारबंद बदमाशों का धावा, 14 करोड़ की कीमत के आभूषण लूटे

कल्याणी. नदिया जिले के चाकदह स्थित एक निजी बैंक में भीषण डकैती से इलाके में दहशत फैल गयी है. मंगलवार शाम दो हथियारबंद बदमाशों ने बैंक पर धावा बोलकर करीब 15 किलो सोना लूट लिया, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. घटना के बाद से पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस जांच और सवाल: घटना की जानकारी मिलते ही चाकदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. राणाघाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार मौर्य ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है, जिसमें दोनों आरोपी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं.

बैंक कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कर्मचारियों का बदमाशों से कोई संबंध था और घटना के समय सुरक्षा गार्ड कहां था.

इलाके में दहशत: मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांचकर्ता फुटेज के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. इतने बड़े पैमाने की डकैती ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

बैंक कर्मचारियों को बनाया बंधक

जानकारी के अनुसार, चाकदह-बनगांव रोड पर लालपुर स्थित निजी बैंक में चार कर्मचारी मौजूद थे. बैंक आभूषण जमा करने और पैसे उधार देने का काम करता था, जिसके चलते तिजोरी में भारी मात्रा में सोना रखा गया था. मंगलवार शाम बदमाश बैंक में घुसे और मुख्य द्वार का शटर बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर धमकाया और सोने के गहनों से भरे दो बैग लेकर फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है