आरजी कर के पूर्व डीएस अख्तर अली किये गये सस्पेंड
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म व हत्याकांड की घटना के दौरान अख्तर अली यहां डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर थे.
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट (नॉन मेडिकल) अख्तर अली को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म व हत्याकांड की घटना के दौरान अख्तर अली यहां डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर थे. इस घटना के बाद उन्होंने खुल विरोध जताया था और आरजी कर मेडिकल कॉलजे में हुए कई घोटालों पर से उन्होंने पर्दा उठाया था, पर ऐसा लगता है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का खामियाजा अख्तर अली को भुगतना पड़ा रहा है. पहले उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज से मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में तबादला कर दिया गया. इसके बाद यहां से भी उन्हें नदिया जिला के कालियागंज ट्रांसफर कर दिया गया. ऐसे में श्री अली ने इस साल 13 अक्तूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, पर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया और उनके द्वारा पद त्यागपत्र दिये जाने के करीब 25 दिन बाद शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अख्तर अली को सस्पेंड करने के लिए एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के जारी होने के बाद अख्तर अली एक बार फिर राज्य स्वास्थ्य विभाग और सरकार के खिलाफ हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि आरजी कर की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की उन्होंने निंदा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
