बहूबाजार : मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में लगी आग

मध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके में स्थित एक मोबाइल फोन रिपेयरिंग दुकान में भीषण आग लग गयी. यह घटना गणेश चंद एवेन्यू में गुरुवार तड़के करीब चार बजे हुई.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 30, 2025 12:12 AM

दमकलकर्मियों ने पांच इंजनों की मदद से दो घंटे में आग बुझाई

संवाददाता, कोलकातामध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके में स्थित एक मोबाइल फोन रिपेयरिंग दुकान में भीषण आग लग गयी. यह घटना गणेश चंद एवेन्यू में गुरुवार तड़के करीब चार बजे हुई. सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के काम में जुट गयीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे दुकान से धुआं निकलते देखकर उन्हें आग लगने का संदेह हुआ. जब तक लोग कुछ समझ पाते, दुकान के भीतर से काला धुआं निकलकर आसपास के इलाके में फैलने लगा. दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही दुकान से आग की तेज लपटें बाहर निकलने लगीं और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. लोगों को डर सताने लगा कि कहीं आग पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में न ले ले. दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है