स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश, अभिभावकों का हंगामा
स्कूल कर्मियों ने आरोपी को पीटा, पर पुलिस के आने से पहले हो गया फरार
स्कूल कर्मियों ने आरोपी को पीटा, पर पुलिस के आने से पहले हो गया फरार कोलकाता.दक्षिण कोलकाता के नाकतला इलाके में एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर के भीतर छात्रा से यौन उत्पीड़न की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना 13 अगस्त को हुई. परिवार की शिकायत पर नेताजीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी किताबें पहुंचाने के बहाने स्कूल में दाखिल हुआ. उसी समय एक छात्रा कक्षा में अकेली थी. आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा के शोर मचाने पर शिक्षिका और अभिभावक मौके पर पहुंचे. लोगों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर उसकी पिटाई भी की, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया. घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और हालात को काबू में लिया. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स्कूल की एक शिक्षिका ने आरोपी को भागने में मदद की. कुछ लोगों का कहना है कि घटना के दौरान आरोपी ने छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिये थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
