बैंक से धोखाधड़ी के मामले में 133.09 करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने पीएमएलए एक्ट के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए प्रमोटर संजय सुरेका एवं कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी से जुड़ी 133.09 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति को कुर्क किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 14, 2025 1:34 AM

कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है मामला

संवाददाता, कोलकाताप्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने पीएमएलए एक्ट के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए प्रमोटर संजय सुरेका एवं कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी से जुड़ी 133.09 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति को कुर्क किया है. इडी सूत्र बताते हैं कि इन पर 6,210.72 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इडी सूत्रों के मुताबिक प्रमोटर संजय सुरेका पर अवैध तरीके से बैंक से ऋण लेकर उक्त रकम की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था. इसकी शिकायत मिलने पर इडी ने जांच शुरू कर कंपनी से जुड़े कई ठिकानों में इसके पहले छापामारी की थी. इस दौरान मिले दस्तावेजों की जांच करने के बाद कंपनी से जुड़ी चल व अचल संपत्तियों की जांच कर अबतक 133.09 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया. इडी सूत्रों का कहना है कि इनके नाम पर दर्ज अन्य संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है, जल्द इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है