थानों में दर्ज मामलों को अर्जुन सिंह ने दी चुनौती

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 14, 2025 1:09 AM

कोलकाता. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं. इन एफआईआर को चुनौती देते हुए पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कलकत्ता हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है. मंगलवार को हाइकोर्ट की न्यायमूर्ति शंपा दत्ता पाल की एकल पीठ में इस मामले की सुनवाई हो सकती है. मालूम हो कि अर्जुन सिंह ने हाल ही में नेपाल मुद्दे पर एक टिप्पणी की थी. कथित तौर पर उन्होंने कहा था कि नेपाल के साथ-साथ बंगाल में भी जनांदोलन जरूरी है. इस बयान को लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ 10 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है