उच्च प्राथमिक के लिए नियुक्ति प्रक्रिया फिर शुरू
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने उच्च प्राथमिक के लिए नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है.
एसएससी जल्द घोषित करेगी काउंसलिंग तिथि
संवाददाता, कोलकातास्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने उच्च प्राथमिक के लिए नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. 2016 बैच के 1,241 अभ्यर्थियों की अभी तक नियुक्ति नहीं हुई थी. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सभी की तत्काल नियुक्ति करने का आदेश दिया था. एसएससी सूत्रों के अनुसार, इस नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की तिथि जल्द घोषित की जायेगी. इससे पहले एसएससी ने आठ चरणों में कुल 12,723 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी की थी. इनमें से 9,700 अभ्यर्थियों को उच्च प्राथमिक में नियुक्त किया जा चुका है. बाकी अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग नहीं लिया, क्योंकि उन्हें विभिन्न राज्य, केंद्र सरकार के विभागों या बड़ी निजी कंपनियों में नौकरी मिल गयी थी. आठ काउंसलिंग सत्रों में से 8,749 अभ्यर्थियों को पहली बार, 2,595 को दूसरी बार, 724 को तीसरी बार, 261 को चौथी बार, 153 को पांचवीं बार, 727 को छठी बार, 121 को सातवीं बार और 48 को आठवीं बार काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. इस बार एसएससी 1,241 और अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा. इसके लिए एसएससी ने पहले ही शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर इन अभ्यर्थियों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी. शिक्षा विभाग ने इसे लेकर स्कूल जिला निरीक्षकों को निर्देश भेज दिए हैं. कई जिलों के स्कूल निरीक्षक यह जानकारी इकट्ठा करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. पूजा की छुट्टियों के बाद यह जानकारी एसएससी को भेज दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
