2.43 लाख उड़ाने के मामले में एक और अरेस्ट

एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति का मोबाइल गुम होते ही उसके बैंक खाते से तीन दिनों के भीतर 2.43 लाख रुपये उड़ाने के मामले में गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

By SUBODH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:42 AM

कोलकाता. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति का मोबाइल गुम होते ही उसके बैंक खाते से तीन दिनों के भीतर 2.43 लाख रुपये उड़ाने के मामले में गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम मोहम्मद हुसैन (22) है, जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के मेठोपाड़ा का निवासी है. इस मामले में पुलिस पहले ही शेख रकीब जावेद नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. जावेद से पूछताछ के बाद ही पुलिस ने मोहम्मद हुसैन को दबोचा है. यह मामला तब सामने आया जब निमता थाना क्षेत्र के बिराटी निवासी सोमनाथ साहा ने चार जुलाई को निमता थाने में शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि 29 जून को उनका मोबाइल फोन खो गया था. इस संबंध में निमता थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद जब उन्होंने अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया, तो पाया कि उनके खाते से 2,43,510 निकाल लिये गये हैं. यह राशि मोबाइल चोरी होने के बाद 30 जून से तीन जुलाई के बीच निकाली गयी थी. इसके बाद सोमनाथ साहा ने एयरपोर्ट थाने में एक और शिकायत दर्ज करायी, क्योंकि उनके अकाउंट से पैसे एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से ही निकाले गये थे.

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पहले एम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र से एक आरोपी को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी मोहम्मद हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है