मनचाहा किराया वसूल रहीं विमान कंपनियां : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विमान टिकटों की कीमत पर नाराजगी जताते हुए बंगाल के साथ भेद-भाव करने का आरोप लगाया.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विमान टिकटों की कीमत पर नाराजगी जताते हुए बंगाल के साथ भेद-भाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार को छूट दी जा रही है और बंगाल में आपदा के समय भी लोगों से मनचाहा किराया वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में आपदा आयी है और ऐसे समय में बागडोगरा से कोलकाता लौटने की कोशिश कर रहे लोगों से विमान टिकट के किराये के रूप में 18,000 रुपये क्यों वसूले जा रहे हैं? जिन लोगों को सीधी उड़ान नहीं मिल रही है और जिन्हें नयी दिल्ली होकर जाना पड़ रहा है, उनसे 42,000 से 45,000 रुपये क्यों वसूले जा रहे हैं? क्या यह भेदभाव नहीं है? मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर छठ पूजा के दौरान पड़ोसी राज्य के लिए विमान किराये में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने सवाल किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के कारण छठ पूजा के दौरान हवाई किराये में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया गया. मुझे इस बात की खुशी है. लेकिन बंगाल के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
