उत्तरपाड़ा में बच्चों के स्कूल में एसी से लग गयी आग

उत्तरपाड़ा भद्रकाली शिवतला इलाके में जीटी रोड स्थित एक निजी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में बुधवार सुबह एसी के आउटडोर यूनिट से अचानक आग लगने पर हड़कंप मच गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 9, 2025 1:49 AM

प्रतिनिधि, हुगली

उत्तरपाड़ा भद्रकाली शिवतला इलाके में जीटी रोड स्थित एक निजी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में बुधवार सुबह एसी के आउटडोर यूनिट से अचानक आग लगने पर हड़कंप मच गया. उस समय स्कूल के अंदर दर्जनों छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे. हालांकि दमकलकर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन घटना को लेकर अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में तीव्र आक्रोश दिखा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल की इमारत के बाहर लगे एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. देखते ही देखते धुआं फैल गया और जले हुए तारों की गंध से आसपास अफरा-तफरी मच गयी. तुरंत दमकलकर्मियों को सूचना दी गयी और एक इंजन मौके पर पहुंचा. दमकल अधिकारी कृपासिंधु दे ने बताया- हमें किसी तरह की आग की लपटें नहीं दिखीं, आग यूनिट के बाहर थी. स्कूल के अंदर बच्चे मौजूद थे, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जिस कमरे में बच्चे थे, वहां कोई खतरा नहीं था, इसलिए उन्हें बाहर नहीं निकाला गया. प्रबंधन का दावा है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरपाड़ा नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के काउंसिलर तापस मुखोपाध्याय भी स्कूल पहुंचे. उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा- तीन साल से यह स्कूल चल रहा है, फिर भी अब तक किसी तरह की अग्निशमन व्यवस्था नहीं की गयी, यह गंभीर लापरवाही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है