एयरपोर्ट क्षेत्र में स्काई लालटेन उड़ाने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
दिवाली व कालीपूजा के दौरान प्रतिबंधित पटाखों को लेकर विधाननगर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
संवाददाता, कोलकाता
दिवाली व कालीपूजा के दौरान प्रतिबंधित पटाखों को लेकर विधाननगर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऊंची इमारतों के कमेटी के सचिव व अध्यक्षों को लेकर मीटिंग कर लोगों को प्रतिबंधित पटाखे नहीं जलाने को लेकर सचेत किया जा रहा है. विधाननगर पुलिस की ओर से सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधित पटाखों को लेकर तत्परता से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट व आसपास के दायरे में स्काई लालटेन पर भी प्रतिबंधित लगाया गया है.
एयरपोर्ट इलाके में स्काई लालटेन उड़ानेवालों की खैर नहीं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी, क्योंकि एयरपोर्ट समेत संलग्न इलाकों में स्काई लालटेन उड़ाने से एयरपोर्ट से फ्लाइटों की उड़ान और लैंडिंग के दौरान काफी परेशानी होती है. कई बार दुर्घटनाओं का भी डर बना रहता है. एयरपोर्ट इलाके में कई ऑयल कंपनियों के फ्यूल स्टोरेज डिपो भी हैं, जहां इस तरह के स्काई लालटेन से किसी तरह की घटना होने की भी आशंका रहती है. इसे लेकर संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है कि स्काई लालटेन उड़ानों वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये. इन सब को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट समेत संलग्न इलाकों में स्काई लालटेन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक आला अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर एनएससीबीआइ एयरपोर्ट, नारायणपुर, बागुईहाटी और एयरपोर्ट पुलिस थाने की टीम इस मामले में पूरी नजरदारी रख रही है. इन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाकों में स्काई लालटेन या इस तरह के किसी प्रकार के प्रतिबंधित आतिशबाजी पर पुलिस की सख्त नजर रखी जा रही है. अगर कोई शख्स स्काई लालटेन उड़ाते पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
