जेयू में अब बिना पहचान पत्र के प्रवेश पर बैन

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में गुरुवार को कैंपस के ही तालाब में गिर कर एक छात्रा की मौत के बाद से यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. अब फिर से यूनिवर्सिटी प्रशासन सतर्क हो गया है. अधिकारियों की ओर से ये निर्देश दिये गये हैं कि यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने वाले सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर विश्वविद्यालय का पार्किंग स्टिकर प्रमुखता से लगा होना चाहिए.

By BIJAY KUMAR | September 13, 2025 10:02 PM

कोलकाता.

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में गुरुवार को कैंपस के ही तालाब में गिर कर एक छात्रा की मौत के बाद से यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. अब फिर से यूनिवर्सिटी प्रशासन सतर्क हो गया है. अधिकारियों की ओर से ये निर्देश दिये गये हैं कि यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने वाले सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर विश्वविद्यालय का पार्किंग स्टिकर प्रमुखता से लगा होना चाहिए. हालांकि, ये दिशानिर्देश पहले मार्च में जारी किये गये थे. लेकिन नया सर्कुलर सभी विभागों, छात्र और संकाय संघों में प्रसारित किया गया और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. गौरतलब है कि तीसरे वर्ष की अंग्रेजी छात्रा के परिसर में एक तालाब में मृत पाये जाने के कुछ घंटों बाद, जादवपुर विश्वविद्यालय ने एक नया सर्कुलर जारी किया, जिसमें परिसर में प्रवेश और सुरक्षा नियमों को कड़ा कर दिया गया है. सर्कुलर में कहा गया है कि परिसर के किसी भी हिस्से में नशीले पदार्थों, शराब या अन्य अवैध पदार्थों का सेवन, या कोई भी अवैध गतिविधि सख्ती से प्रतिबंधित है. इन नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जायेगा. इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर जादवपुर विश्वविद्यालय का पार्किंग स्टिकर प्रमुखता से लगा होना चाहिए. परिपत्र में कहा गया है कि जिन वाहनों पर विश्वविद्यालय का स्टिकर नहीं है, उन्हें प्रवेश करने से पहले विश्वविद्यालय के द्वार पर अपना पंजीकरण नंबर देना होगा. सुरक्षाकर्मियों को ऐसे सभी वाहनों का विवरण ठीक से नोट करना होगा. मांगे जाने पर चालक, यात्रियों को वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा. सुबह और शाम की सैर सहित अतिक्रमण और विश्वविद्यालय परिसर का सार्वजनिक मार्ग के रूप में उपयोग भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. जेयू के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि शाम सात बजे से सुबह सात बजे के बीच विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को जादवपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक वैध पहचान पत्र साथ रखना होगा, जिसे आवश्यकता पड़ने पर विश्वविद्यालय के द्वार पर प्रस्तुत करना होगा. अगर किसी व्यक्ति के पास जादवपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र नहीं है, तो उसे पहचान का कोई अन्य वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा और जिस व्यक्ति से वह मिलने जा रहा है, उसका विवरण (उस व्यक्ति का संपर्क नंबर सहित) विश्वविद्यालय के गेट पर रखे एक रजिस्टर में दर्ज करना होगा.

जेयू के प्रो वाइस चांसलर अमिताभ दत्ता ने कहा कि कोई भी मौत दुखद होती है. यह एक दर्दनाक और दुखद घटना है. विश्वविद्यालय घटना से जुड़ीं परिस्थितियों की जांच कर रहा है और पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. हमारे छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में सोमवार को प्रशासनिक बैठक होगी, जिसके बाद राज्य सरकार को जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है