क्रिसमस के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप, तृणमूल ने भाजपा को घेरा

ओडिशा में गरीब दुकानदारों को परेशान करने का दावा

By SANDIP TIWARI | December 23, 2025 10:59 PM

ओडिशा में गरीब दुकानदारों को परेशान करने का दावा कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने ओडिशा में क्रिसमस से जुड़े सामानों की बिक्री को लेकर कथित दबाव और धार्मिक असहिष्णुता के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरा है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि ओडिशा में क्रिसमस के विरुद्ध जानबूझकर माहौल तैयार किया जा रहा है. तृणमूल ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी कर दावा किया कि भाजपा शासन में व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आजीविका पर खुलेआम हमला हो रहा है. पार्टी के अनुसार, ओडिशा में सड़क किनारे सांता टोपी और क्रिसमस से जुड़े अन्य सामान बेचने वाले गरीब दुकानदारों को कथित तौर पर परेशान किया गया. तृणमूल का आरोप है कि कुछ स्वयंभू संगठन खुलेआम ओडिशा को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करते हुए ईसाई समुदाय से जुड़े प्रतीकों की बिक्री का विरोध कर रहे हैं. पार्टी ने इस प्रवृत्ति को भीड़ द्वारा थोपी जा रही मानसिकता करार दिया है. पोस्ट में तृणमूल ने कहा कि भाजपा शासन में त्योहारों को नियंत्रित किया जा रहा है, लोगों की रोजी-रोटी को निशाना बनाया जा रहा है और नागरिकों को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि वे क्या बेच सकते हैं, क्या पहन सकते हैं और कौन सा त्योहार मना सकते हैं. पार्टी का आरोप है कि कानून के बजाय डर और धमकी का माहौल बनाया जा रहा है, जिससे संवैधानिक मूल्यों को नुकसान पहुंच रहा है. तृणमूल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आज सांता टोपी पर आपत्ति जतायी जा रही है, तो आने वाले समय में खानपान, भाषा और धार्मिक आस्था भी निशाने पर हो सकती है. पार्टी ने भाजपा पर देश की बहुलतावादी और धर्मनिरपेक्ष परंपरा के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है