नाबालिग से यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का लगातार यौन शोषण का आरोप है.

By SANDIP TIWARI | August 20, 2025 11:10 PM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का लगातार यौन शोषण का आरोप है. पुलिस ने इस घिनौने अपराध में शामिल पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम हबीबुल्लाह पियादा बताया गया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का मेडिकल परीक्षण पूरा हो चुका है और अदालत से उसके गुप्त बयान (164 धारा के तहत) दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी बीमार रहती थी, जिस कारण नाबालिका अक्सर घरेलू कामों में मदद करने उसके घर जाती थी. आरोप है कि इसी दौरान हबीबुल्लाह ने लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया. जब पीड़िता ने यह बात अपनी मौसी को बतायी, तो परिजनों ने कुलतली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. वहीं, आरोपी ने दावा किया है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है