यौन उत्पीड़न में फरार वर्कशॉप मैनेजर अरेस्ट

गार्डेनरीच इलाके में एक नौ वर्षीय बच्ची से यौन उत्पीड़न के प्रयास के आरोप में पुलिस ने वर्कशॉप के मैनेजर इम्तियाज आलम को गिरफ्तार कर लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 14, 2025 1:53 AM

कोलकाता. गार्डेनरीच इलाके में एक नौ वर्षीय बच्ची से यौन उत्पीड़न के प्रयास के आरोप में पुलिस ने वर्कशॉप के मैनेजर इम्तियाज आलम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब बच्ची इलाके में स्थित एक कार्यशाला में कपड़े जमा कराने गयी थी. आरोपी इम्तियाज आलम ने कार्यशाला में किसी और के न होने का फायदा उठाया और बच्ची को गलत तरीके से कमरे में ले जाकर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. आरोप है कि उसने बच्ची को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी और इस घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए डराया. घर लौटने पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी, जिसके बाद गार्डेनरीच थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया था. घटना के तुरंत बाद गार्डेनरीच थाने के बाहर स्थानीय निवासियों ने कुछ समय के लिए प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

शिकायत दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने सोमवार सुबह आखिरकार फरार चल रहे आरोपी इम्तियाज आलम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है