गीतांजलि स्टेडियम पहुंचे अभिषेक बनर्जी, समर्थकों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली

कुछ दिनों पहले से महानगर व निकटवर्ती इलाकों में पार्टी समर्थकों के आने का सिलसिला जारी है.

By SANDIP TIWARI | July 20, 2025 10:58 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की धर्मतला में कल ‘शहीद दिवस’ सभा है. इसके लिए कुछ दिनों पहले से महानगर व निकटवर्ती इलाकों में पार्टी समर्थकों के आने का सिलसिला जारी है. यहां कई जगहों पर उनके ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. उन्हीं में से एक गीतांजलि स्टेडियम भी है. रैली से एक दिन पहले यानी रविवार की शाम सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गीतांजलि स्टेडियम में आयोजित शिविर का दौरा किया और दूर-दराज के जिलों से आए हजारों कार्यकर्ताओं के ठहरने और भोजन व्यवस्था की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है