विद्यासागर सेतु पर बाइक छोड़कर लापता हुआ युवक

ब्रिज से नीचे गंगा नदी में छलांग लगाने के अनुमान के कारण गोताखोर ने काफी देर की तलाश

By SANDIP TIWARI | December 7, 2025 11:04 PM

ब्रिज से नीचे गंगा नदी में छलांग लगाने के अनुमान के कारण गोताखोर ने काफी देर की तलाश रविवार शाम तक नहीं लगा कोई सुराग, इंटाली इलाके में है युवक का घर कोलकाता. विद्यासागर सेतु (सेकंड हुगली ब्रिज) पर अपनी बाइक छोड़कर एक युवक लापता हो गया है. रविवार शाम तक यह इस पर रहस्य बना हुआ है, कि वह युवक कहां गया. पुलिस ने बताया कि लापता युवक की पहचान सुरजीत घोष के तौर पर हुई है. वह इंटाली इलाके का रहने वाला बताया गया है. सुरजीत साल्टलेक की एक नामी कंपनी में काम करता है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि हेस्टिंग्स थाने के अधिकारियों को उसकी बाइक सेकंड हुगली ब्रिज पर पड़ी मिली. बाइक के अंदर उसका लाइसेंस और पहचान पत्र के साथ दूसरे कागजात भी मौजूद थे. पुलिस ने उन्हीं कागजातों के आधार पर लापता युवक की पहचान सुरजीत के तौर पर की. उसके परिवार को इसकी जानकारी दी गयी. परिवार के सदस्यों का कहना है कि जब उनका बेटा घर नहीं लौटा, तब इंटाली थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. पुलिस को घरवालों से पता चला कि वह घर से नाइट ड्यूटी पर निकला था. लेकिन, वह ऑफिस नहीं पहुंचा था. उसका एक मोबाइल फोन घर पर पड़ा है. दूसरा फोन गायब है और लगातार बंद आ रहा है. पुलिस का कहना है कि गंगा नदी में छलांग लगाने का अनुमान लगाते हुए पुलिस की तरफ से गोताखोरों द्वारा युवक की गंगा नदी में घंटों तलाश की गयी. जिससे यह पता चल सके कि वह सेकंड हुगली ब्रिज से गंगा में कूदा है या नहीं, हालांकि, पुलिस ने कहा कि काफी खोजबीन के बावजूद वह नदी में नहीं मिला. उसे ढूंढने की कोशिश लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है