पंचायती के दौरान एक युवक और उसके परिजन की पिटायी

पानीहाटी नगरपालिका के 25 नंबर वार्ड में एक युवक और एक महिला के बीच कथित तौर पर विवाहेत्तर संबंध को लेकर पार्षद के वार्ड ऑफिस में पंचायती हो रही थी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:49 AM

महिला से अवैध संबंध के आरोप को लेकर बुलायी गयी थी पंचायती सभा

बैरकपुर. पानीहाटी नगरपालिका के 25 नंबर वार्ड में एक युवक और एक महिला के बीच कथित तौर पर विवाहेत्तर संबंध को लेकर पार्षद के वार्ड ऑफिस में पंचायती हो रही थी. वहां महिला के परिजनों को और युवक व उसके परिजनों को बुलाया गया. आरोप है कि पंचायती के दौरान ही युवक और उसकी दीदी की पिटाई कर दी गयी. साथ ही धमकी दी गयी.

आरोप है कि पार्षद और उनके समर्थकों ने युवक की पिटाई की और साथ ही उसके बहन के कपड़े भी फाड़ दिये. खबर पाकर खड़दह थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस युवक और उसकी बहन को थाने ले गयी. युवक और उसकी बहन ने घटना के संबंध में पार्षद और उनके समर्थकों के खिलाफ खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

इधर, पार्षद हिमांशु देव ने आरोप से इनकार किया है. पार्षद हिमांशु देव ने भी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है