एयरपोर्ट के पास चलती बस में लगी आग

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं.

By SANDIP TIWARI | August 10, 2025 11:21 PM

कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट के पास चलती सरकारी बस में रविवार को अचानक आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया. बस में सवार सभी 30 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. हालांकि दो यात्री धुएं के कारण बीमार पड़ गये थे, जो प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गये. जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. बारासात से गरिया रूट की एक सरकारी एसी बस में आग लगी थी. कोलकाता की ओर जाने वाली लेन में कैखाली के पास पहुंचते ही एयरपोर्ट होटल क्रॉसिंग के समीप अचानक इस बस में आग लग गयी. बस के अंदर धुआं अधिक फैलने से यात्री दहशत में आ गये. लेकिन चालक ने तुरंत स्थिति को संभाला और बस को रोक दिया. एसी बस में तुरंत उतरने की व्यवस्था नहीं होती है. इस दौरान धुएं की चपेट में आने से दो यात्री बीमार पड़ गये. खबर पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तत्परता से आग को बुझाया. हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है