फर्जी कागजात से बीमा पॉलिसी चालू कराने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी

फर्जी कागजात से बीमा पॉलिसी चालू कराने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी

By SANDIP TIWARI | December 16, 2025 11:24 PM

कोलकाता. फर्जी दस्तावेज जमा कर बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुब्रत दे और तपू होर के रूप में हुई है. यह कार्रवाई लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड प्रिवेंशन ब्रांच ने की है. पुलिस के अनुसार, तपू होर को मध्यमग्राम से जबकि सुब्रत दे को हाइकोर्ट परिसर के आसपास के इलाके से गिरफ्तार किया गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने वर्षों से बंद पड़ी उसकी बीमा पॉलिसी को एक्टिवेट कराने का झांसा दिया और किस्तों में उससे कुल 16 लाख रुपये वसूल लिये. ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने पार्क स्ट्रीट थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर जांच शुरू करते हुए एंटी बैंक फ्रॉड प्रिवेंशन ब्रांच की टीम ने विभिन्न सबूत जुटाये और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस ठगी में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है