सरसुना : करंट से 62 वर्षीय वृद्धा की मौत

सरसुना थाना क्षेत्र के खुदीराम पल्ली में शनिवार सुबह एक दुखद घटना हुई. सुबह करीब 7.30 बजे अपनी दुकान का शटर खोलते समय 62 वर्षीय सुमंती देवी करंट की चपेट में आ गयीं

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 28, 2025 1:18 AM

कोलकाता. सरसुना थाना क्षेत्र के खुदीराम पल्ली में शनिवार सुबह एक दुखद घटना हुई. सुबह करीब 7.30 बजे अपनी दुकान का शटर खोलते समय 62 वर्षीय सुमंती देवी करंट की चपेट में आ गयीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, वृद्धा दुकान के पास जमा पानी में खड़ी होकर शटर खोल रही थीं. इसी दौरान शटर किसी तरह बिजली के संपर्क में आ गया, जिससे वह दुर्घटना का शिकार हुईं. उन्हें बचाने के लिए दो लोग आगे बढ़े, लेकिन वे भी मामूली रूप से घायल हुए. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सुमंती देवी को विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग कहते हैं कि इलाके में उचित ड्रेनेज सिस्टम नहीं है. बारिश शुरू होते ही पानी जमा हो जाता है और उसे निस्तारित करने का कोई ठोस उपाय नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस समस्या के बारे में कई बार स्थानीय पार्षद को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है